नौ अप्रैल से शुरू होंगे चैत्र नवरात्र

Mar 21, 2024

माता मंदिरों में लगेगा भक्तों का तांता

भोपाल । आगामी नौ अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ होने जा रहे हैं। इस दौरान मंदिरों में भक्तों की आस्था का सैलाब उमडेगा। इसको लेकर मंदिरों में तैयारियां भी प्रारंभ हो चुकी है। इस बार असमंजस था कि आठ अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं, लेकिन शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम सहित अन्य पंडितों का कहना है कि आठ अप्रैल को सोमवती अमवस्या है। साथ ही विदेश में सूर्य ग्रहण भी पड़ रहा है। इससे नवरात्र नौ अप्रैल से ही शुरू होंगे। हिंदू धर्म में नवरात्र की अवधि मां दुर्गा की आराधना के लिए समर्पित मानी जाती है। प्रति वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र की शुरूआत होती है। इस वर्ष नौ अप्रैल से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ होने जा रहा है। इस दौरान नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूपों की आराधना की जाएगी।ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु राजौरिया और पंडित जगजीवन दुबे ने बताया कि हिंदू चैत्र माह का आरंभ नौ अप्रैल, मंगलवार के दिन से होगा। पंचांग के अनुसार साल में चार बार नवरात्रि आती हैं जिनमें से एक शारदीय नवरात्र एक चैत्र और दो गुप्त नवरात्र होते हैं।

चैत्र माह में पड़ने वाली चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व है। चैत्र नवरात्र का पहला दिन - नौ अप्रैल- मां शैलपुत्री पूजा, चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन - 10 अप्रैल - मां ब्रह्मचारिणी पूजा, चैत्र नवरात्र का तीसरा दिन - 11 अप्रैल - मां चंद्रघंटा की पूजा, चैत्र नवरात्र का चौथा दिन - 12 अप्रैल - मां कुष्माण्डा पूजा, चैत्र नवरात्र का पांचवा दिन - 13 अप्रैल - मां स्कन्दमाता पूजा, चैत्र नवरात्र का छठा दिन - 14 अप्रैल - मां कात्यायनी पूजा चैत्र नवरात्र का सातवां दिन - 15 अप्रैल - मां कालरात्रि पूजा, चैत्र नवरात्र का आठवां दिन - 16 अप्रैल - मां महागौरी पूजा, चैत्र नवरात्र का नौवां दिन - 17 अप्रैल - मां सिद्धिदात्री पूजा और रामनवमी, चैत्र नवरात्र का दसवां दिन - 18 अप्रैल - मां दुर्गा विसर्जन का विसर्जन होगा। 


Subscribe to our Newsletter