न्यायालय की गवाही में मुकरने वाले 9 फरियादियों के खिलाफ मामले दर्ज
Feb 16, 2024
भोपाल । लोकायुक्त पुलिस की विशेष अदालत ने फरियादी बनकर लोकायुक्त में शिकायत की गई। लोकायुक्त पुलिस के माध्यम से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ जो कर्मचारी और अधिकारी पकड़े गए थे। लोकायुक्त पुलिस द्वारा जब इनका मामला विशेष अदालत में पेश किया गया। तब फरियादी अदालत में अपने बयान मे शिकायत से मुकर कर आरोपियों के बचाव में गए। लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जब यह मामले विशेष अदालत में पेश हुए। इसमें गवाही के दौरान फरियादी शिकायत और बयान मे पलट गए।
विशेष न्यायालय ने इस मामले में कडा
रुख हथियार किया है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपियों को पर्याप्त सबूत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कोर्ट ने सजा भी सुनाईं। जिन फरियादियों ने अपने बयान को न्यायालय में बदला था। उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने के आदेश विशेष न्यायालय ने दिए हैं ।
विशेष अदालत का कहना था,कि जब फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस को शपथ पत्र पेश करके शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने शपथ पत्र के आधार पर कार्रवाई की है। रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों की रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी की है। उसके बाद अदालत में फरियादी का अपने बयान में बदल जाना आश्चर्यजनक है। ऐसे फरियादियों पर मुकदमा चलना चाहिए।