![](https://yugpradesh.com/images/posting/large/f431b16ae4bb0b39cb8cdbde426ee56c.jpg)
डॉगी को रस्सी से बांधकर खेचने पर मामला दर्ज
Sep 13, 2023
इंदौर अम्बेडकर नगरी महू में वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवक डॉगी को रस्सी से बांधकर धसीट रहे थे और वह दर्द के मारे चिल्ला रहा था। तभी बजरंग दल कार्यकर्ता शुभम ठाकुर ने बाइक सवार का पीछा किया और चक्कीवाल महादेव मंदिर के समीप रोककर बाइक सवार और पीछे बैठे युवक को जमकर फटकार लगाई।
इस पर दोनों लोगों का कहना था कि यह कई लोगों को काट चुका है इसलिए हम इसको बांधकर दूसरे क्षेत्र में छोड़ रहे हैं। इन युवकों की इस क्रूरता को देखकर बजरंगी का साथ अन्य लोगों ने भी नाराजगी दिखाई। डॉगी को काफी दूर तक रस्सी से बाधकर बाइक से खींचा गया था। बाद में दोनों युवक श्वान को वहीं छोड़कर चले गए लोगों ने तड़प रहे श्वान को पानी पिलाया और दूध बिस्किट भी खिलाए। बाइक के नंबर के आधार पर कुछ लोग शिकायत कर रहे हैं।
इस मामले में जब वीडियो वायरल हुआ तो पशु क्रूरता अधिनियम की 1960 धारा के अंतर्गत पिपुल फॉर एनिमल इंदौर संस्था के प्रियांशु जैन ने महू कोतवाली में बाइक क्रमांक एमपी 09 वीटी 3072 के चालक और उनके साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।