चोइथराम मंडी में पत्नी का गला रेतने वाले पति पर केस दर्ज
Feb 02, 2024
इन्दौर साथी मजदूरों से बात करने के विवाद में पत्नी का गला काटने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गुरूवार को चोइथराम मंडी में पति कनछेदी लाल ने चाकू से अपनी प्रेमबाई का गला रेतने के बाद खुद के गले को भी कांच का टुकड़े से काट लिया था। घायल अवस्था में दोनों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है ।
मामले में प्रेम बाई के भाई सोनू ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मूल रूप से अशोकनगर का रहने वाला आरोपी हाल फिलहाल मल्हारगंज में रहता है । आदतन शराबी होने की वजह से वह कामकाज भी कम करता था जिसके चलते आर्थिक परेशानी की वजह से उसकी पत्नी ने काम करना शुरू किया तो आरोपी ने उस पर शंका करते घटना को अंजाम दे दिया था ।