फिर अटका विस्थापितों के लीज नवीनीकरण का मामला

Mar 29, 2024

 चुनाव आचार संहिता के कारण लगा ब्रेक

भोपाल । राजधानी के उपनगर संत हिरदाराम नगर में विस्थापितों के लीज नवीनीकरण का मामला पुन: अटक गया है। इस बार चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इस काम पर ब्रेक लग गया है। हाल ही में जिला प्रशासन ने नए आदेश के अनुरूप आवेदन लिए थे। वन ट्री हिल्स क्षेत्र के करीब 500 परिवारों को आवंटित भूखंडों की लीज अवधि समाप्त हो चुकी है। यह भूखंड गृह निर्माण सोसाइटियों के माध्यम से आवंटित किए गए थे। जिला प्रशासन ने सोसायटियों पर बकाया रकम जमा करने की शर्त पर लीज नवीनीकरण करने के आदेश दिए थे। पिछले दिनों सिंधु समाज एवं नवयुवक गृह निर्माण संस्था ने बकाया राशि जमा कर दी। नागरिकों ने सुविधा केंद्र में नवीनीकरण के लिए आवेदन भी दिए, लेकिन एक भी रहवासी के आवेदन का निराकरण नहीं हुआ।

क्षेत्र के इन परिवारों को आवंटित भूखंडों की लीज अवधि समाप्त हो चुकी है। अब उन्हें बैंक से लोन भी नहीं मिल पा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में नियम सरल किए गए थे। विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनते ही आवेदन का निराकरण होने की उम्मीद बंधी, लेकिन अब मामला फिर अटक गया है।करीब एक साल पहले प्रशासन ने धारणा अधिकार आदेश के तहत शिविर लगाकर लोगों से आवेदन लिए, लेकिन अधिकांश मामलों में न तो सर्वे हुआ न पट्टे मिले। हाल ही में संस्था के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से चर्चा की तो उन्हें लोकसभा चुनाव होने तक इंतजार करने को कहा गया। सिंधु समाज के उपाध्यक्ष हरीश मेहरचंदानी के अनुसार जिला प्रशासन ने सभी आवेदनों का निराकरण करने का भरोसा दिलाया था।इसी बीच कुछ अधिकारियों का तबादला हो गया इस कारण मामला अटक गया।


Subscribe to our Newsletter