कार पार्किंग विवाद, मारपीट, केस दर्ज जांच जारी
Oct 17, 2023
इन्दौर कार पार्किंग के मामूली विवाद में पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है जहां मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई जिसके बाद फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करा है।घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के भारतीय नगर की है। जहां पर जितेंद्र भाटिया नामक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
पूरी वारदात नजदीक ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार फरियादी अपनी चार पहिया वाहन गाड़ी को पार्क कर रहे थे कि तभी सामने वाले व्यक्ति से उनकी कहा सुनी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए। पूरे मामले में पुलिस का कहना है की घटना के सीसीटीवी फुटेज निकाले गए हैं और उसी के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन प्रथम दर्शनीय फरियादी के अनुसार मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।