हूटर बजा रही कार ने कई गाडियों को मारी टक्कर, रहवासी पहुंचे थाना, बच्चे बाल-बाल बचे

Sep 23, 2023

इंदौर  द्वारकापुरी के अन्तर्गत आने वाले बिजासन माता मंदिर गली में कल शाम 4 बजे के करीब सफ़ेद कलर की भोपाल पासिंग कार ने गली में तेज रफ्तार से हूटर बजाते हुए कई गाडियों को टक्कर भी मारी। सुरेश केसरी की कार एमपी 09 झेडएच 3077 को भी टक्कर मारी।

गली में बच्चे भी खेल रहे थे । कोई घटना नहीं घटी रहवासी पिंटू कुमावत, मनीष कदम, सुरेश केसरी थाना द्वारकापुरी पहुंचे और वहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का नम्बर भी दर्ज कराया। पुलिस ने आवेदन ले लिया। सामूहिक रूप से थाना पर पहुंचे रहवासियों की मांग की थी कि एफआईआर दर्ज की जाए, रहवासियों का यहां तक कहना था कि कार में युवतियां भी थी और कार को कम उम्र का युवक चला रहा था।


Subscribe to our Newsletter