बारिश से भिगी राजधानी, पांच कालोनियों के घरों में जलभराव,
Sep 12, 2024
शहर में पांच जगह गिरे पेड़
स्कूल के मैदान में जलभराव होने पर क्लास में फंसे स्कूल के बच्चे
पानी से लबालब हुईं सड़कें, पीक आवर में लगा ट्रैफिक जाम
भदभदा,कलियसोत, केरवा डेम के गेट खुले
भोपाल। शहर में लगातार हो रही वर्षा के कारण नागरिकों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले चौबीस घंटों से लगातार वर्षा की वजह से शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ, साथ ही कई स्थानों पर पेड़ गिरे । इसके चलते नागरिकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ स्थानों पर नगर निगम के बचाव दल को जाकर पानी की निकासी के इंतजाम करने पड़े। तब कहीं जाकर स्थिति कंट्रोल में आई। जानकारी के अनुसार शहर की पांच कालोनियों में हुए जलभराव की वजह से घरों के अंदर पानी भर गया। वहीं शहर के पांच स्थानों पर भरभरा कर पेड़ गिर गए । वहीं एक और घटना लंबाखेड़ा स्थित एक स्कूल में कुछ इस तरह हुई थी लगातार वर्षा में शाला के मैदान तालाब में तब्दील हो गया, इस दौरान स्कूल के बच्चे स्कूल में ही कैद होकर रह गए। सूचना जब कंट्रोल रूम को दी तब जाकर स्थिति कंट्रोल में हुई। इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख मार्गों समेत तीन स्थानों पर जलभराव की शिकायत लोगों ने निगम के फायर कंट्रोल रूम में दर्ज कराई। निगम के फायर आफिसर रामेश्वर नील ने बताया कि जहां से भी शिकायत मिल रही हैं, वहां जाकर पानी की निकासी के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। स्थिति सभी जगह कंट्रोल में हैं।
मैदान बना तालाब, स्कूल में कैद हुए बच्चे
लगातार वर्षा के कारण लंबाखेड़ा स्थित एक स्कूल का मैदान चंद मिनटों में तालाब बन गया था। दरअसल मामला शाला के लगने के बाद का है, जब स्कूल के मैदान के नीचे से गुजरे पाइप से पानी की निकासी नहीं हो रही थी। तब अचानक मैदान में जलभराव होने लगा। यह घटना सुबह 11.30 बजे की है। इस बात की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने फायर कंट्रोल रूम में दर्ज कराई। इसके बाद तुरंज जोन 17 का अमला स्कूल पहुंचा। जहां अमले ने मैदान के नीचे दबे पाइप को निकालकर खेत की तरफ कर दिया। इस दौरान स्कूल के बच्चे क्लास रूम में काफी देर तक कैद रहे।
इन कालोनियों के मकानों में भरा पानी
शहर की कई कालोनियों के मकानों में पानी भर जाने से लोगों को बेहद परेशानी हुई। नवीन नगर ऐशबाग, निजामुद्दीन कालोनी कर्मवीर नगर, मालीखेड़ी, करोंद हाउसिंग बोर्ड कालोनी, द्वारका नगर समेत निचली कई बस्तियों में हुए जलभराव की वजह से वर्षा का पानी लोगों के मकानों में भर गया। इस बात की सूचना नागरिकों ने निगम के फायर कंट्रोल रूम में दर्ज कराई। इसके बाद निगम के बचाव दल ने जाकर वहां का मौका मुआयना करके पानी की निकासी के लिए नालीनुमा रास्ता बनाया।
इन कालोनियों में गिरे पेड़
शहर के पास पांच स्थानों पर पेड़ गिरे हैं। जानकारी के अनुसार सुनहरी बाग, गोविंदपुरा सिक्योरिटी लाइन, माता मंदिर अग्रसेन भवन, लिंक रोड, बागसेवनिया आदि क्षेत्रों में पेड़ गिरे। बागसेवनिया निवासी उमाशंकर तिवारी ने बताया कि थाना बागसेवनिया से संस्कृत विश्वविद्यालय की तरफ जाने वाली रोड किनारे लगे बांस के पेड़ रोड की तरफ झुक गए हैं। इसके चलते यहां से यातायात प्रभावित हुआ, साथ ही हादसे की आशंका बनी हुई है।
शहर की सड़कें हुई जलमग्न
वर्षा की वजह से शहर के सभी सड़कें जलमग्न हो गईं। हमीदिया रोड, भोपाल स्टेशन सामानंतर रोड, काजी कैंप रोड, छोला रोड, डीआइजी बंगला रोड, सलैया दुर्गा मंदिर के सामने रोड पर जलभराव हुआ। सड़कों पर हुए जलभराव के कारण पीक आवर में कई जगह ट्रैफिक जाम रहा। वाहन रेंगते हुए नजर आए।