राजधानी में बड़े स्तर पर अतिक्रमण,बरसात के हटाने का अभियान होगा शुरु

Sep 11, 2024

राजधानी में एक पखवाड़ा तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान 

कलेक्टर सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक संपन्न

भोपाल। राजधानी भोपाल में बरसात के बरसात के बाद भोपाल बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर अतिक्रमण का चिन्हांकन करने और अगले 7 दिनों में विस्तृत योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य भोपाल को अतिक्रमण मुक्त और सुव्यवस्थित बनाना है। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने उक्त निर्देश टीएल बैठक के दौरान दिए। दरअसल शहर के सभी हिस्सों में तेजी से अतिक्रमण पैर पसार रहा है जिसके चलते पिछले दिनों नगर निगम ने भी एमपी नगर में कार्रवाई की थी लेकिन इसके सप्ताह बाद ही वापस से गुमठी,हाथठेला और अन्य लोग वापस से उन्हीं स्थानों पर लौट आए जहां से उन्हें हटाय गया। इसी बीच न्यू मार्केट में दुकानदारों से लेकर रेहडीवालों का अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है तो वहीं कोलार, रातीबड़,नीलबड़,होशंगाबाद रोड,कटारा हिल्स,अयोध्या बायपास और करोंद क्षेत्र में तेजी से अतिक्रमण हो रहा है। इसी के चलते यह निर्देश दिए गए है। बैठक में तय किया गया है कि अगले 15 दिवस स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए नोडल अधिकारी नगर निगम एवं जिला पंचायत विस्तृत कार्य योजना तैयार कर तत्काल प्रस्तुत करें। साथ ही एक डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मास मूवेंट में चलाया जाएगा।  बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अधिकतम मामलों का समय पर समाधान सुनिश्चित करें। खासतौर पर 50 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए,अगले दो दिनों में राजस्व अधिकारी इनका निपटारा करने पर विशेष ध्यान देंगे। इसके साथ उन्होंने राजस्व अभियान में प्राप्त प्रगति को जारी रखने के निर्देश दिये।

विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान

बैठक के दौरान कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं की प्रगति अद्यतन रखें। इसके साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत लगाए गए पौधों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए ताकि थर्ड पार्टी ऑडिट हो सके। जिले में स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया।  कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों को समय-सीमा के भीतर पूरा करने पर जोर दिया ताकि शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक प्रभावी रूप से पहुँच सके।


Subscribe to our Newsletter