अवैध 250 कालोनियों को चिन्हित करने के बाद रूक गयी मुहिम

Sep 03, 2024

भोपाल।  राजधानी में अब अवैध कालोनियों के खिलाफ  जिला प्रशासन ने योजनाबद्ध तरीके से काम करना शुरू किया था लेकिन वह पूरा होने से पहले ही बंद हो गया है। । इसके चलते बिना अनुमति निजी भूमि में काट रहे थे अवैध कालोनीवालों से जवाब भी मांगा गया है ताकि उनका पक्ष सुना जा सके। हुजूर में सबसे अधिक 250 कालोनी चिह्नित की गयी है। चार जून के बाद इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अवैध कालोनियों के लिये शहर के आठों सर्कल के एसडीएम सर्वे कर अवैध कालोनियों की जानकारी जुटा रहे हैं।  इस दौरान सर्वे कर पूरी रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपी जाना है।जिसमें अवैध कालोनी एवं उनको विकसित करने वाले भूमि स्वामी, बिल्डर आदि के नाम भी रहेंगे।

 रजिस्ट्री पर लगी रोक

प्रशासन ने कालोनाइजरों पर कार्रवाई शुरू करते हुए पहले चरण में यहां बनाई जा रही इन अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा अवैध कालोनी बनाने वालों को  नोटिस भेजकर छह जून तक जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। इनमें अरेहड़ी गांव, पिपलिया जाहिरपीर, ओंकारा सेविनयां और छावनी पठार शामिल हैं। इस मामले में भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि  सभी सर्कल के एसडीएम, तहसीलदार सर्वे कर अवैध कालोनियों को चिह्नित कर रहे हैं। वह समग्र रिपोर्ट बनाकर न्यायालय में देंगे। सभी अवैध कालोनाइजरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज करायी जानी थी लेकिन इस संबंध में भी सारा काम शिथिल हो गया है।

Subscribe to our Newsletter