दामखेड़ा में आयोजित किया गया शिविर

Feb 20, 2024

-  20 फरवरी 2024 को वार्ड क्र. 24 के श्यामला हिल्स व सेवा बस्ती में आयोजित होंगे शिविर 

 भोपाल। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक नागरिकों को उनके निवास के समीप ही लाभ पहुंचाने के दृष्टिगत विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सोमवार को वार्ड क्र. 82 के दामखेड़ा में शिविर का आयोजन किया गया। दामखेड़ा बी सेक्टर स्थित शासकीय विद्यालय में आयोजित शिविर का पार्षद श्रीमती ज्योति मिश्रा ने अवलोकन किया एवं हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। शिविर में पार्षदगण, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक एवं निगम व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए के निर्देश पर सोमवार को ”विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के तहत जोन 18 में वार्ड क्र. 82 के दामखेड़ा बी सेक्टर स्थित शासकीय विद्यालय में आयोजित शिविर का स्थानीय पार्षद श्रीमती ज्योति मिश्रा ने अवलोकन किया एवं हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया साथ ही अपने आसपास के रहवासियों को भी योजनाओं की जानकारी देने और उनका लाभ लेने हेतु प्रेरित करने का आव्हान भी किया। 

उक्त शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, पी.एम.विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप, खेलो इंडिया, आयुष्मान भारत, आधार कार्ड, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, आर.सी.एस.उड़ान, डिजिटल भुगतान योजनाओं सहित अन्य योजनाओं एवं बैंक के पृथक-पृथक स्टाल लगाए गए साथ ही स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इन स्टाल्स पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने योजनाओं एवं ऋण संबंधी जानकारियां प्राप्त की और योजनाओं के लाभ हेतु नवीन आवेदन पत्र भी जमा किए।  

नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत मंगलवार, 20 फरवरी 2024 को जोन क्र. 21 के अंतर्गत वार्ड क्र. 24 के कृष्णा नगर, राजीव गांधी भवन के पीछे श्यामला हिल्स एवं विज्ञान केन्द्र के पास सेवा बस्ती में शिविर आयोजित किये जायेगें। 


Subscribe to our Newsletter