केडिला फार्मा के मालिक राजीव मोदी की बढ़ी मुश्किलें, फार्म हाउस पर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
Jan 18, 2024
अहमदाबाद | विख्यात केडिला फार्मा के सीएमडी राजीव मोदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं| दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद राजीव मोदी विदेश भाग गए हैं और इस मामले में पुलिस ने उनके छारोडी फार्म हाउस पर नोटिस चस्पा कर तुरंत हाजिर होने का फरमान किया है| पुलिस ने छारोडी फार्म हाउस में काम करने वाले 40 जितने लोगों का बयान भी कलमबद्ध किया है|
बता दें कि बल्गेरिया की एक युवती ने फार्मा कंपनी के मालिक राजीव इंद्रवदन मोदी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी| जिसके आधार पर पुलिस राजीव मोदी के छारोडी स्थित फार्म हाउस पर पहुंची और वहां काम करने वाले रसोइया, सफाईकर्मी और कंपनी कर्मचारियों समेत 40 लोगों के बयान दर्ज किए थे| युवती द्वारा केस दर्ज कराए जाने के बाद राजीव मोदी विदेश भाग गए हैं| पुलिस ने राजीव गांधी के फार्म हाउस पर नोटिस चस्पा कर उन्हें जल्द से जल्द हाजिर होने का फरमान दिया है| मामले की जांच कर रही पुलिस राज्य से बाहर रहने वाले लोगों से भी पूछताछ करेगी|