भाजपा प्रत्याशी ने की आयोग से पटवारी की शिकायत

Apr 08, 2024

नागरिकों को गुमराह कर झूठी जानकारी देने के आरोप

भोपाल । प्रदेश के उज्जैन जिले भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी एवं सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। श्री फिरोजिया ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए नागरिकों को गुमराह करने के लिए झूठी जानकारी दी जा रही है। सांसद ने कहा कि जिन कांग्रेस नेताओं को जनता ने नकार दिया वे अब भ्रम फैला रहे हैं। फिरोजिया का कहना है कि गत विधानसभा चुनाव में जीतू पटवारी, दिलीप गुर्जर व महापौर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को जनता ने बुरी तरह नकार दिया था। निर्वाचन आयोग से मांग की है

कि पटवारी को चुनावी सभाओं में प्रतिबंधित कर कार्रवाई की जाए। विधिक कार्रवाई के तहत पटवारी को मानहानि का नोटिस भी देंगे।उज्जैन लोकसभा चुनाव में भाजपा के सांसद प्रत्याशी व वर्तमान सांसद अनिल फिरोजिया ने एक वक्तव्य जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कह रहे हैं कि मैंने ऑपरेशन करवाकर वजन कम किया है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे इसे साबित करें। फिरोजिया ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी द्वारा प्रेरित किए जाने पर उज्जैन के विकास के लिए समर्पित होकर स्वयं का वजन कम कर उज्जैन जिले व संपूर्ण क्षेत्र के लिए विकास का कार्य मेरे द्वारा किया गया है। खाचरौद जनपद में 16 करोड़ रुपये के कार्य हुए हैं।

जीतू पटवारी द्वारा झूठ बोलने एवं भ्रामक जानकारी फैलाने को लेकर रविवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। मांग की है कि झूठ व गुमराह पूर्ण वक्तव्य के लिए पटवारी को चुनाव अवधि में प्रतिबंधित कर कार्रवाई की जाए। वहीं, मानहानि की विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।अनिल फिरोजिया ने कहा कि पटवारी तो कांग्रेस पार्टी के लिए ही गलत साबित हुए हैं। उनके कार्यकाल में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। 


Subscribe to our Newsletter