छिंदवाड़ा जिले की 2 सीटों पर भाजपा ने की विधायक प्रत्याशियों की घोषणा

Aug 17, 2023


छिंदवाड़ा । प्रदेश की 39 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायक पद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।  इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले में भी 2 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। जिसमें सौसर से नाना भाऊ मोहोड़ और पांढुर्ना से प्रकाश उइके का नाम शामिल  है। 

गौरतलब है कि नाना भाऊ मोहोड़ का सौसर विधानसभा क्षेत्र में काफी दबदबा है।यहां से वे पूर्व में विधायक रहे चुके हैं इसके अलावा भाजपा सरकार में उन्हें राज्य शिक्षा मंत्री भी बनाया गया था।  अब एक बार फिर भाजपा ने सौसर में नाना भाऊ मोहोड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि हाल ही में न्यायाधीश की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हुए प्रकाश उइके को पांढुर्ना से विधायक पद का उम्मीदवार बनाया गया है।  उन्होंने बीते दिनों भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली थी। 

बता दें कि इस बार छिंदवाड़ा में भाजपा पूरी तैयारी के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरने में लगी हुई है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के दिग्गज नेता यहां पर लगातार दौरा करने में लगे हुए हैं।  गृहमंत्री अमित शाह पहले ही छिंदवाड़ा में आमसभा ले चुके हैं।  जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी छिंदवाड़ा में लगातार नजर बनाए रखे हैं। बताया जाता है कि जिले की अन्य पांच विधानसभा में चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों का चयन करने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा  के अन्य क्षेत्र से 5 विधायक जिले में दौरा करने आ रहे हैं।

जो छिंदवाड़ा में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद किसे विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाना है इसकी सूची संगठन को सौंपेंगे। छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। और छिंदवाड़ा में सांसद भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ है ऐसे में भाजपा के लिए छिंदवाड़ा में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतना प्रतिष्ठा की बात बना हुआ है।



Subscribe to our Newsletter