बिलासपुर-शहर वासियों का इंतजार खत्म, डिप्टी सीएम साव करेंगे स्वदेशी मेला का आगाज

Dec 15, 2023

बिलासपुर-

बिलासपुर शहरवासियों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही है। शुक्रवार से स्वदेशी मेला का जोरदार आयोजन शुरू हो रहा है। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला 21 दिसम्बर तक दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक जारी रहेगा। इस आयोजन में एसईसीएल अपनी अहम भूमिका निभा रहा है तो वही कई प्राइवेट संस्थाए भी पार्टिसिपेट कर रही है।


प्रदेश में डिप्टी सीएम अरुण साव, नगर विधायक अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा, रजनीश सिंह पूर्व विधायक, केशव दुबोलिया क्षेत्रीय संगठन मंत्री और जगदीश पटेल प्रांत संयोजक, स्वजाम व अन्य आमंत्रित अथितिगण की उपस्थिति में आज शाम 6 बजे साइंस कॉलेज मैदान में स्वदेशी मेला 2023 का उद्घाटन किया जाएगा। आयोजन स्वागत समिति अध्यक्ष प्रवीण झा और कमल सोनी सचिव ने बताया कि 16 से 21 दिसम्बर तक अलग अलग दिन शहर वासियों के लिए प्रोग्राम रखा गया है। जो दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक जारी रहेगा।


वही स्वदेशी मेला की बेहतर व्यवस्था के लिए एक टीम तैयार की गई है जो सारे मेला ग्राउंड की चाक चौबंद व्यवस्था की देख रेख करेंगे।


Subscribe to our Newsletter