टैक्सी का दरवाजा खोलने से बाइक सवार टकराया, भीड़ के चलते मंत्रालय की महिला को करनी पड़ी भरपाई
Feb 12, 2024
मुंबई, । चर्चगेट स्टेशन के बाहर कल शाम करीब 4 बजे एक टैक्सी रुकी। मंत्रालय की एक महिला अधिकारी ने टैक्सी का दरवाज़ा खोला और तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार दरवाजे से टकरा गया. एक तरफ बाइक और दूसरी तरफ युवक, ऐसी स्थिति हो गई। अब किसकी गलती? वह ड्राइवर जो बायीं ओर जगह छोड़कर टैक्सी रोकता है?, वह महिला जो बिना पीछे देखे दरवाजा खोल देती है या वह बाइक सवार जो बायीं ओर ओवरटेक करता है?... इसपर जोरदार बहस शुरू हो गई।
बाइक सवार ने टैक्सी में लात मारना और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। तमाशबीनों की भीड़ जुटने लगी. ट्रैफिक पुलिस के मौके पर पहुंचते ही दोनों चालकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख सरकारी महिला भीड़ से दूर जा रही थी, तभी भीड़ में से एक चिल्लाया, उस महिला को देखो, वह भाग रही है! भीड़ भी महिला पर उंगली उठाने लगी. लेकिन अब महिला परेशान थी. वह पहचान पत्र निकालकर चिल्लाने लगी और बोली, मुझे सिखाओगे? मैं मंत्रालय में काम करती हूं.’ लेकिन अब भीड़ का सुर बदल गया था. लोग कहने लगे, साहब आप शिकायत ले लीजिए और इस महिला को आरोपी बना दीजिए, हम गवाही दे देंगे। पुलिस कार्रवाई की संभावना देख महिला का स्वर बदल गया।
जैसे ही बाइक सवार मुआवजा मांगने लगा तो महिला ने एक हजार रुपये देने की पेशकश कर दी, लेकिन बाइक सवार कहने लगा कि क्या इतने पैसे में इलाज होगा? क्षतिग्रस्त बाइक के बारे में क्या? कम से कम पांच हजार चाहिए। इस पर महिला गुस्सा हो गई, लेकिन भीड़ में से किसी ने कहा, आप मंत्रालय में काम करती हैं, आपके लिए पांच हजार ज्यादा नहीं है। इसके बाद महिला ने फटाफट अपने पर्स से पांच हजार के नोट निकाले. फिर भीड़ भी तितर-बितर हो गई और महिला भी स्टेशन की ओर मुड़ गई।