ठाणे रेलवे स्टेशन पर बड़ा बदलाव, ब्लॉक के लिए तैयार रहें यात्री

Mar 01, 2024

ठाणे,। प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक मुंबई लोकल से यात्रा करते हैं। यहां शहरवासियों के साथ-साथ शहर में आने वाले नए लोगों की संख्या भी बड़ी है।  कुछ उपनगरीय स्टेशनों से यात्रियों की आवाजाही इतनी बढ़ गई है कि जगह की कमी महसूस होने लगी है. मध्य रेलवे का ठाणे स्टेशन उनमें से एक है। ठाणे रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 80 लाख यात्री मुख्य एवं उपनगरीय ट्रेनों से आते-जाते हैं। दादर के बाद ठाणे सबसे भीड़भाड़ वाले स्टेशन में आता है। कल्याण, कर्जत से लेकर नवी मुंबई और दक्षिण मुंबई तक के कई लोग इस स्टेशन के जरिए यहां से यात्रा करते हैं। इसमें एक्सप्रेस रूट से यात्रा करने वालों की संख्या ज्यादा है. ठाणे रेलवे स्टेशन पर लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अब प्लेटफॉर्म नंबर  5 की लंबाई बढ़ाने के बजाय चौड़ाई बढ़ाने का फैसला किया है।

उक्त चौड़ीकरण को लेकर हलचल अब तेज हो गयी है और रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्य इसी माह शुरू होने की संभावना है. ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर भारी भीड़ के कारण प्रशासन ने छुट्टी के दो से तीन दिनों के भीतर इस काम को पूरा करने की योजना बनाई है और इस प्रक्रिया में रेलवे ट्रैक को कुछ दूर ले जाया जा सकता है। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि इस काम को तय समय में पूरा करने के लिए और भी ब्लॉक टाइम की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में यात्रियों को अभी कुछ समय तक इस समस्या का सामना करना पड़ेगा। इस बीच इस काम के बाद कहा जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर भीड़ भी नियंत्रित रहेगी.


Subscribe to our Newsletter