एनिमल प्रिंट ड्रेस में दिखीं बियांका सेंसरी
Jan 20, 2024
रैपर कान्या वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसरी को हाल ही में लॉस एजेंलिस की सड़कों पर देखा गया। इस दौरान हसीना का बोल्ड लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो एनिमल प्रिंटिंड ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। उन्होंने अपने इस लुक के साथ लान्ग कोट पेयर किया था।
बियांका सेंसरी ने मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक से लुक को पूरा किया। आउटिंग के लिए कान्या वेस्ट की पत्नी ने लान्ग बूट्स पेयर किए थे। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।