४० वर्षों से हो रहा भंडारे का आयोजन

Sep 26, 2023

जबलपुर, । सराफा बाजार के अंतर्गत सुनरहाई चौक स्थित राधे कृष्ण मंदिर विगत ४० वर्षों से गणेशोत्सव के दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति पर मंदिर के बाँके बिहारी की ऐसी कृपा है जो किसी चमत्कार से कम नहीं। न सिर्फ सारे कार्य बिना किसी के सहयोग से सहजता से हो जाते हैं बल्कि मंदिर में विगत ४० वर्षों से गणेश जी की कृपा से भंडारे का आयोजन हो रहा है।

आयोजन समिति के निक्की सराफ, ललित सराफ, ऋषि सराफ एवं आशीष दुबे का आयोजन में विशेष सहयोग रहा। २७ सितंबर की शाम ५ बजे महाआरती का आयोजन किया गया है। 



Subscribe to our Newsletter