होली से पहले एलआईसी के कर्मचारियों का वेतन 17 फीसदी बढ़ा
Mar 16, 2024
नई दिल्ली । होली से पहले लाइफ इश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) ने अपने 1.10 कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, एलआईसी ने अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इंश्योरेंस कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने एलआईसी के 1.10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के वेतन में 17 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। एलआईसी के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी पर यह मंजूरी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के लिए इसी तरह की बढ़ोतरी को मंजूरी देने के कुछ दिनों बाद आई है।
एलआईसी ने कहा कि एलआईसी कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि का यह फैसला 1 अगस्त, 2022 से प्रभावी है। इसके साथ इंश्योरेंस कंपनी में 1 अप्रैल, 2010 के बाद शामिल हुए लगभग 24,000 कर्मचारियों का एनपीएस योगदान 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के 30,000 से अधिक पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को एकमुश्त अनुग्रह भुगतान भी किया गया है।