जनवरी महीने में 16 दिन बैंक रहेंगे बंद
Jan 12, 2024
मुंबई, । अगले कुछ दिनों में देशभर के कई राज्यों में विभिन्न त्योहार मनाए जाएंगे, जिसके कारण बैंकों का कामकाज बंद रहेगा। कुछ राज्यों में बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे. संक्षेप में कहें तो विभिन्न त्योहारों के कारण देशभर में बैंक कुल 16 दिन बंद रहने वाले हैं। जनवरी महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार और चौथा शनिवार शामिल है। साथ ही, उत्तरायण पुण्यकाल/मकर संक्रांति/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू के क्षेत्रीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, कई राज्यों में सोमवार, 15 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे। अवकाश कैलेंडर के अनुसार उत्तरायण पुण्यकाल/मकर संक्रांति त्योहार/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू के अवसर पर 15 जनवरी को कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम और असम में बैंक बंद रहेंगे।
इसका मतलब है कि बैंक लगातार 3 दिन बंद रहेंगे। दरअसल 13 जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार है, रविवार को बैंक बंद हैं और सोमवार 15 जनवरी को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस बीच केंद्र सरकार की छुट्टियों की लिस्ट अलग है. यह सूची केंद्र सरकार की छुट्टियों की सूची पर आधारित है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
* जनवरी में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद
- 16 जनवरी (मंगलवार)- तमिलनाडु में बैंक बंद (तिरुवल्लुवर दिवस)
- 17 जनवरी (बुधवार)- चंडीगढ़ और तमिलनाडु में बैंक बंद (उझावर थिरुनल/श्री गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती)
- 22 जनवरी (सोमवार)- मणिपुर में बैंक बंद (इमोइनु इरतपा)
- 23 जनवरी (मंगलवार)- मणिपुर में बैंक बंद
- 25 जनवरी (गुरुवार)- तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद (थाई पुसम/मो. हजरत अली का जन्मदिन)
- 26 जनवरी (शुक्रवार)- देशभर में बैंक बंद, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में बैंक शुरू