पुणे में मृत महिला के नाम पर बांग्लादेशी ने बनवाया पासपोर्ट
Dec 29, 2023
- 29 लोग गिरफ्तार, 600 फर्जी पासपोर्ट जब्त
पुणे, अवैध अप्रवासन पर आधारित हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म डंकी काफी चर्चा में है। इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे में इस फिल्म से मिलता-जुलता एक मामला सामने आया है. कुछ महीने पहले पुणे शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी. जांच में पुलिस को पता चला कि बांग्लादेशी घुसपैठियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 604 पासपोर्ट बनवाया है। बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ के मामले में हडपसर, वानवड़ी, भारती विद्यापीठ, फरासखाना पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज किए गए थे। इस मामले में 29 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया था. ऑपरेशन के बाद जब पुलिस ने बांग्लादेशियों से पूछताछ की तो पता चला कि बांग्लादेशी नागरिकों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 604 पासपोर्ट जारी कराए थे. बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा फर्जी दस्तावेज के जरिए पासपोर्ट जारी करने का खुलासा होने के बाद पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त रमाकांत माने और पुणे पुलिस के पासपोर्ट सत्यापन विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी. एस. हाके ने पासपोर्ट का सत्यापन करने वाले कर्मियों को अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुणे के पासपोर्ट कार्यालय द्वारा कॉटेज रेंटल एग्रीमेंट के आधार पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले छह बांग्लादेशी नागरिकों को पासपोर्ट जारी करने का चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद पुणे के पासपोर्ट ऑफिस में हड़कंप मच गया है. पुणे पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इस पूरे मामले में दोषी पासपोर्ट विभाग के कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पुणे में झुग्गी बस्ती के पते पर बने पासपोर्ट पाए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने छह बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। यह बात सामने आई है कि पुणे की एक झुग्गी बस्ती के नाम पर रेंट एग्रीमेंट के जरिए पासपोर्ट बनवाया गया था।
झुग्गी की मालिक महिला की मौत हो गई है. लेकिन यह बात सामने आई है कि उस मृतक महिला के नाम पर एक बांग्लादेशी नागरिक ने अपना पासपोर्ट बनवा लिया है. पुलिस के मुताबिक, इन सभी ने येरवडा में यशवंत नगर झुग्गी बस्ती में मकानों के नाम पर किराए के दस्तावेज पंजीकृत कराए थे। उसके आधार पर उन्हें पासपोर्ट मिल गया. यह झोपड़ी सुमन तुजारे नाम की महिला की थी. सुमन तुजारे जीवित नहीं हैं. मुंबई पुलिस की जांच में यह मामला सामने आया है कि बांग्लादेशी ने फर्जी अनुबंध कर महिला की झुग्गी बस्ती का पासपोर्ट भी बनवा लिया. अरब देशों में रोजगार पाने के लिए उसने भारतीय पासपोर्ट बनवाया।
इस मामले में अब तक 29 बांग्लादेशी घुसपैठियों और उनकी मदद करने वाले दो भारतीयों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पिछले ढाई महीने से मुंबई पुलिस की एक विशेष टीम इस मामले की जांच कर रही थी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, सुमन तुजारे नाम की मृत महिला के नाम से 6 बांग्लादेशियों ने पासपोर्ट बनवा लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जब मृतक महिला के घर पहुंची तो पता चला कि सुमन तुजारे ने झोपड़ी किसी को किराए पर नहीं दी थी. चौंकाने वाली बात यह है कि बांग्लादेशी ने तुजारे के नाम पर फर्जी रेंट एग्रीमेंट पासपोर्ट कार्यालय में जमा कर दिया और फिर बांग्लादेशी को पासपोर्ट मिल गया। पुलिस ने इसका सत्यापन भी किया।