भोपाल, बीना से चलेगी बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस

Sep 03, 2024

भोपाल। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उत्तराखंड राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थानों के लिए मानसखंड एक्सप्रेस - भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 03 अक्टूबर को मुंबई शहर से बद्रीनाथ-केदारनाथ, कार्तिक स्वामी भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस के नाम से रवाना होगी। यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, पुणे, दौंड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा केंट और निजामुद्दीन रेल्वे स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।

इस यात्रा में ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ, और बद्रीनाथ के धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को रु. 56,325 प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड श्रेणी) और रु. 59,730 प्रति व्यक्ति (डीलक्स श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

Subscribe to our Newsletter