बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी
Oct 04, 2023
लॉ स्टूडेंट एसोसियेशन ने प्रदर्शन कर विरोध किया
जबलपुर, । महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिशन के नेतृत्व में बीएससी प्रथम वर्ष के रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आने पर विश्विद्यालय में प्रदर्शन कर कुलपति डॉ कपिल देव मिश्र को ज्ञापन सौंपा गया। एसोसिशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया की विगत दिनों बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित हुआ था, जिसमे अधिकांश छात्र छात्रों को सप्लीमेंट्री दी गई है, दूसरी तरफ प्राणिशास्त्र एवं विषयो में शून्य शून्य या न्यूनतम अंक दर्शित है, साथ ही साथ कुछ छात्रों को परीक्षा देने के बावजूद परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित घोषित किया गया है, पूर्व में भी विश्विद्यालय द्वारा इस तरह की लापरवाही सामने आई है, जिससे छात्र छात्रों का रिजल्ट विश्विद्यालय की लापरवाही के चलते खराब हुआ है, जिसकी जवाबदारी पूर्ण रूप से विश्विद्यालय की है, जिसके कारण आज सैकड़ो छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है, जिसमे सुधार करना विश्वविद्यालय की नैतिक जिम्मेदारी है। एसोसिशन ने मांग कि है की जिन जिन छात्र छात्रों को १०अंक से कम प्राप्त हुआ है उनका बिना कॉपी री चेक का फॉर्म भरवाए एवं बिना किसी शुल्क के उनकी कॉपी उस विषय के किसी एक्सपर्ट से पुन: चेक करवाई जाए इस अवसर पर अंकुश चौधरी, मोहित पियासी, रोहित कुरील, शुभम प्रजापति, हर्ष प्रताप सिंह, रोहित नामदेव, सौरभ सोनकर, रोबिन जैन, दर्शित जैन , मुकेश प्रसाद चौधरी, शभांशु सिंह, सुहेल खान, रमानिवास पटेल,मनीष चक्रवर्ती,लक्ष्मी प्रसाद, नैनसी सोनी, करुणा, आकांक्षा, प्राकृति, रोशनी, रिचा, शिवानी, उपस्थित रहे।