लिंक रोड पर फ्लाईओवर बिलासपुर के सीने पर एक और घाव देने की योजना आजाद मंच करेगी विरोध : विक्रांत

Oct 06, 2023

फ्लाई ओवर से लिंक रोड विद्यानगर विनोबा नगर श्रीकांत वर्मा मार्ग सत्यम चौक लगभग आधा बिलासपुर होगा प्रभावित

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ निर्माण के वक्त राजधानी रायपुर से बराबरी करने की तैयारी में रहने वाला प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर बिलासपुर पिछले 23 सालों में रायपुर से विकास के मामले में कहीं पीछे छूट चुका है जहां राजधानी रायपुर का चौतरफा विकास देखने को मिला वही बिलासपुर विकास की आशा में गड्ढे, नाली, सीवरेज इन्हीं से जूझता रह गया, उक्त बातें प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आजाद मंच के प्रमुख विक्रांत तिवारी ने मीडिया के समक्ष राखी ।

आजाद मंच, बिलासपुर को आजाद करने की मुहिम के साथ लगातार बिलासपुर के मुद्दों को लेकर जनता और मीडिया के बीच उपस्थित होने वाला एक मंच रहा है आजाद मंच प्रमुख विक्रांत तिवारी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि आज आजाद मंच उस योजना का विरोध करने के लिए अपनी वचनबद्धता बताने मीडिया के समक्ष उपस्थित हुआ है जिससे आने वाले समय में बिलासपुर की एक और पहचान को बिलासपुर के मानचित्र से मिटाने की कोशिश के रूप में देखा जा सकता है। विक्रांत तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिलासपुर के विकास के नाम पर सिर्फ हवा हवाई बातें और एक बेबी फ्लावर नाम का खिलौना बिलासपुर को थमा दिया जाता है जिसका ना कोई उपयोग होता है ना ही जिसकी कोई जरूरत रहती है इसी प्रकार कल राज्य शासन ने 70 करोड़ की लागत से बिलासपुर की पहचान माने जाने वाली लिंक रोड के ऊपर लगभग 2 किलोमीटर का 7 मीटर चौड़ा फ्लावर को मंजूरी दी है जिसके विरोध में आजाद मंच सड़कों पर उतरने की तैयारी में है ।

विक्रांत तिवारी ने कहा कि यह योजना बिलासपुर के सीने पर एक और घाव की भांति है ऐसी योजना जिससे बिलासपुर की लगभग आधी आबादी दिक्कत में आएगी ऐसी योजना जिससे सैकड़ो व्यापारियों को नुकसान होगा, हजारों लोगों के घरों की कीमत गिर जाएगी और शहर की आम जनता को इसके निर्माण काल में और निर्माण के बाद लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ऐसी किसी भी योजना को बिलासपुर में आने नहीं दिया जाएगा ।

यह योजना कमीशन खोरी के लिए लाई जा रही है , बड़े शहर में लोगों को मुआवजा देकर रोड चौड़ीकरण किया जाता है लेकिन लोगों के मुआवजा देने में कमीशन खोरी नहीं हो सकती इसलिए ऐसा बेबी फ्लाई ओवर कोएक झुनझुना के रूप में विकास के नाम पर बिलासपुर को दिया जा रहा है।

विक्रांत तिवारी ने ऐसी योजनाओं के लिए बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे को जिम्मेदार बताते हुए कहा की कई सालों से बिलासपुर कमजोर विधायक और बिना विजन वाले नेतृत्वकर्ताओं के कारण विकास की पटरी से कहीं दूर चला गया है ऐसी जन विरोधी योजनाओं को शहर पर लागू होने के पहले शहर के जनप्रतिनिधि को देखना चाहिए था लेकिन बिलासपुर विधायक 5 साल से उनकी ही सरकार में अनदेखी का रोना रो रहे हैं इसलिए उनसे उम्मीद भी नहीं है कि वह इस योजना को रुकवा सके। आजाद मंच सीएमडी चौक से लेकर सत्यम चौक तक इस मुद्दे को लेकर जनता की अदालत में उतरने की तैयारी में है आजाद मंच प्रमुख विक्रांत तिवारी ने घोषणा की है कि जल्द ही आजाद मंच नुक्कड़ सभा के माध्यम से इस बेबी फ्लाईओवर से प्रभावित होने वाली जनता के बीच जाकर इस विषय पर उनका भी मत जाने गा और इस योजना को रोकने हर संभव प्रयास हर लड़ाई लडऩे के लिए वचनबद्ध रहेगा।




Subscribe to our Newsletter