अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा : ‘निमंत्रण के पीछे कोई राजनीति नहीं : विहिप

Jan 01, 2024

-निमंत्रण पर स्पष्ट नहीं कांग्रेस का आधिकारिक रुख 

नई दिल्ली । अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।  22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विपक्ष के अनेक नेताओं ने जहां इसमें शामिल होने से इनकार कर रहे हैं तो कुछ निमंत्रण नहीं मिलने का हवाला दे रहे हैं। इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अतंरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने रविवार  को कहा कि निमंत्रण के पीछे कोई राजनीति नहीं है। उन्होंने कहा, कि अगर इसके पीछे कोई राजनीति होती तो सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण नहीं दिया होता। आलोक कुमार ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण देने वो खुद गए थे। वीएचपी और ट्रस्ट जुड़े लोगों ने अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण दिया और राम मंदिर पैनल के चीफ नृपेंद्र मिश्रा ने सोनिया गांधी को निमंत्रण दिया।

वीएचपी अध्यक्ष ने कहा,कि  अगर हम विपक्ष के नेताओं को निमंत्रण दे रहे हैं तो किसी को निमंत्रण देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या परेशानी हो सकती है।”हमने कांग्रेस संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित किया है। प्रमुख राजनीतिक दलों के सभी अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है। ये आयोजन पूरे देश का है और उन सभी का स्वागत है। अगर कोई श्रद्धालु आते हैं तो हम उनका सम्मान के साथ स्वागत करेंगे। 

उधर कांग्रेस ने अभी तक इस पर अपना आधिकारिक रुख स्पष्ट नहीं किया है कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर चौधरी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं। जबकि कई नेता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के पक्ष में हैं।


Subscribe to our Newsletter