तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट से किया जाएगा जागरूकता कार्यक्रमों का शुभारंभ
Mei 31, 2024
- स्वास्थ्य संस्थाओं में होंगे ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप
भोपाल। तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई 2024 को तंबाकू उत्पादों के प्रयोग के प्रति आमजन को हतोत्साहित करने एवं जन जागरूकता के लिए शपथ, हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता नाटक मंचन, ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर एवं परामर्श सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय परिसर से दोपहर 12:00 बजे से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। साथ ही तंबाखू से होने वाले कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा।
इस अवसर पर जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में विशेष ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर एवं सिविल अस्पताल बैरसिया में संचालित डेंटल यूनिट में विशेष ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए गए हैं। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों एवं उनकी पहचान की जानकारी के लिए परामर्श सत्रों का आयोजन किया गया है।
इस वर्ष यह दिवस बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना के उद्देश्य की पूर्ति हेतु मनाया जा रहा है। जिसमें यह सुनिश्चित किया जाना है कि तंबाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं तंबाकू सेवन से रोकथाम हेतु संबंधित नीतियों का सख्ती से पालन हो।
कोटपा एक्ट 2003 के सख्त पालन के लिए 31 मई से 21 जून तक निरीक्षण दल द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी।