मरीज और परिजन ध्यान दें - एम वाय में पर्ची हेतु आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जरूरी

Mar 07, 2024

इन्दौर  प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम वाय इन्दौर की ओपीडी में पर्ची बनाने वाले मरीजों को अब से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की जानकारी देना जरूरी हो गया है। आधार कार्ड मरीज का नाम और पता गलत नहीं होने तथा मोबाइल नंबर से कई जानकारियां अस्पताल को मिलने के चलते इन्हें अनिवार्य किया गया है।  विगत दिनों में ऐसी कई शिकायते आई थी कि कुछ ऑपरेटर मरीज द्वारा सही नाम बताने के बाद भी पर्ची पर गलत लिख देते है, जिसकी वजह से मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

क्योकि पर्ची बनने के बाद मरीज की जांच, ऑपरेशन सब इस पर्ची पर ही निर्भर रहता है। इसमें भी अधिकतर मुस्लिम नाम में काफी परेशानियां आती थी।इस बारे में मरीजों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने यह काम अच्छा किया है कि आधार कार्ड लेकर ही पर्ची बनाई जा रही है। ओपीडी में जब पर्ची बनाई जाती है उस समय मरीज या उसके परिजनों द्वारा यह ध्यान नहीं दिया जाता कि पर्ची सही नाम की बनी है या नहीं क्योंकि वह बीमारी के चलते पहले ही इतना परेशान रहता है और उसे इतनी जल्दी रहती है पहले डॉक्टर को दिखा कर इलाज शुरू करवाने की इसलिए यह सिस्टम अच्छा है।

इस हेतु अस्पताल प्रबंधन ने आने वाले मरीजों से आधार कार्ड साथ लाने का अनुरोध करते इस हेतु नोटिस बोर्ड भी ओपीडी पर्ची काउंटर के पास लगा दिया है।


Subscribe to our Newsletter