रिश्वत लेते धराया एएसआई थाने से भागा

Jun 22, 2024

फिर सुर्खियो में आया थाना अशोका गार्डन

भोपाल। राजधानी पुलिस महकमे में इन दिनो सबसे ज्यादा चर्चा राजधानी के अशेाका गार्डन थाने की हो रही है। बीते दिनो एक छापे में लाखो के दौरान पाई गई लापरवाही के कारण पुलिस कर्मी सहित टीआई को भी थाने से रवानगी दे दी गई। इसके बाद एक अन्य पुलिसकर्मी का शराब की दुकान पर मारपीट किये जाने का वीडियो वायरल हुआ। बाद में यहॉ पदस्थ पुलिस कर्मियो की आपसी मनमुटाव की खबरे भी पुलिस गलियारो में चर्चा का केंद्र रही। यह बस मामले थमे भी नहीं थे कि इसी थाने में एक ओर घटना हो गई। लोकायुक्त टीम ने यहॉ पदस्थ एएसआई संजय सिसोदिया को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा था। कार्यवाही के दौरान एएसआई थाने से ही भाग निकले। जानकारी के अनुसार थाने में बीते दिनो एक जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था। इस दर्ज किये गये मामले को लेकर एएसआई संजय सिसोदिया फरियादी पीड़ित से प्रकरण दर्ज करने के ऐवज में 30 हजार रुपए की घूस मांग रहे थे। परेशान फरियादी ने इसकी लिखित शिकायत लोकायुक्त पुलिस संगठन से की थी। जॉच में शिकायत सही पाये जाने पर फरियादी की एएसआई से बाचतीत कराई गई।

एएसआई ने पहली किस्त के रुप में 10 हजार की रकम देने का कहते हुए फरियादी को थाने बुला लिया। 14 जून को लोकायुक्त ने अशोका गार्डन थाने में तैनात एएसआई संजय सिसोदिया को थाने में ही 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिया। सूत्रो का कहना है कि लोकायुक्त कार्यवाही के दौरान संजय सिसोदिया चकमा देकर थाने से ही भाग निकले। बाद में लोकायुक्त ने पर्याप्त साक्ष्य होने के आधार पर फरार एएसआई के खिलाफ 15 जून को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। सुत्र बताते है कि एएसआई के रिश्वते लेते पकड़े जाने और कार्यवाही के दौरान भाग जाने के कारण मामले में गुपचुप ढंग से कार्यवाही की गई है। 


Subscribe to our Newsletter