हाउसिंग फार ऑल के हितग्राहियों की सुविधा के दृष्टिगत सिंगल विंडो की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें : महापौर श्रीमती मालती राय

Jun 12, 2024

भोपाल । महापौर श्रीमती मालती राय ने निर्देशित किया है कि हाउसिंग फार ऑल के तहत विभिन्न श्रेणियों के आवास प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदकों एवं हितग्राहियों की सुविधा के लिए निजी एवं शासकीय बैंकों से ऋण प्राप्त करने संबंधी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के दृष्टिगत सिंगल विंडो व्यवस्था सुनिश्चित करने की कार्यवाही की जाये। यह निर्देश महापौर श्रीमती राय ने मंगलवार को हाउसिंग फार ऑल की समीक्षा करते हुए दिए साथ ही श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि मार्जिन मनी जमा कराने के बाद निर्धारित समय सीमा में अस्थाई आवंटन जारी किये जायें और संपूर्ण राशि जमा करने वाले हितग्राहियों को त्वरित गति से आवासों की रजिस्ट्री करायें ताकि संपत्तिकर के खाते भी खोले जा सके। बैठक में अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

महापौर श्रीमती मालती राय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी आवासीय परियोजनाओं के संबंध में परियोजनावार कार्यों की प्रगति, हितग्राहियों, आवंटियों की रजिस्ट्री, आवंटित आवासों के संपत्तिकर के खाते व मार्जिन मनी जमा करने वालों को अस्थाई आवंटन जारी करने तथा बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु दी जा रही व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि हितग्राहियों/आवंटियों की सुविधा के दृष्टिगत निजी एवं शासकीय बैंकों से ऋण प्राप्ति आदि के संबंध में जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने हेतु सिंगल विंडों सोल्यूशंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

महापौर श्रीमती राय ने संपूर्ण राशि जमा करने वाले हितग्राही को आवासों के आवंटन उपरांत रजिस्ट्री कराने की कार्यवाही तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए ताकि संपत्तिकर के खाते खोले जा सके। महापौर श्रीमती राय ने मार्जिन मनी जमा करने के बाद ऋण प्राप्ति में सुविधा के दृष्टिगत आवंटी को निर्धारित समय सीमा में अस्थाई आवंटन जारी करने के निर्देश भी दिए।  



Subscribe to our Newsletter