कांग्रेस के वरिष्ठ अरूण यादव की अपील

Nov 15, 2023

कांग्रेस उम्मीदवारों को जीताकर कांग्रेस और मप्र को दे मजबूती

खरगोन । केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरूण यादव ने मप्र विधानसभा चुनाव के लिये 17 नवम्बर को हो रहे मतदान को लेकर समूचे प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी बहुमत के साथ विजयी  बनाए । श्री यादव ने आज बुधवार को प्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपका एक एक वोट कांग्रेस और मप्र को मजबूती देगा ।

छोटे भाई सचिन यादव और निमाड अंचल के

कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने का भी किया अनुरोध

कांग्रेस के स्टार प्रचारक अरूण यादव ने अपने छोटे भाई कसरावद के कांग्रेस प्रत्याशी सचिन यादव और निमाड अंचल से विधानसभा चुनाव लड रहे सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को भी विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की है । श्री यादव ने यह अपील करते हुए मतदाताओं से अनुरोध किया है कि 17 नवम्बर को सचिन यादव और निमाड अंचल के प्रत्याशियों को दिया हुआ एक एक वोट सीधे मुझे मिलेगा । कसरावद और निमाड अंचल को मजबूती मिलेगी और यहां पर विकास के नए द्वार खुलेंगे ।

कांग्रेस की सरकार बनने पर अक्षरशः लागू करेगे वचन पत्र

कांग्रेस के स्टार प्रचारक अरूण यादव ने मप्र के मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 18 वर्षीय कुशासन में आज मप्र की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गयी है । इस बर्बादी और बदहाली से मुक्ति पाने के लिये मप्र में एकमात्र विकल्प कांग्रेस है । होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सर्वहारा वर्ग को ध्यान में रखकर अपना वचन पत्र बनाया है । सभी के जन कल्याण के लिये बनाये गये कांग्रेस पार्टी के इस वचन पत्र को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अक्षरशः लागू किया जाएगा ।

अपनों के सपनों को करेंगे साकार

कांग्रेस के किसान, सहकारी और पिछडा वर्ग के नेता अरूण यादव ने मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस के पक्ष में आपका दिया गया एक एक वोट सीधे मल्लिकार्जुन खरगे, श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रणदीपसिंह सूरजेवाला, कमलनाथ, दिग्विजयसिंह और सीधे मुझे मिलेगा । आपका वोट कांग्रेस और मप्र को मजबूती देगा । कांग्रेस पार्टी की ओर से आपके सपनों को साकार करके मैं आपके जीवन को खुशहाल बनाने का वचन निभाउॅगा।


Subscribe to our Newsletter