अनंत चतुर्दशी : प्रतिमा विहीन गणेश पंडाल देख उदास हुए कॉलोनी वासी बच्चों को पुरस्कृत कर वार्ड पार्षद मनोज चौरसिया ने स्नेह से दुलारा समाज के भावी नागरिक बच्चे ही समग्र विकास के सूत्रधार - पार्षद मनोज चौरसिया
Sep 29, 2023
सागर । तिली वार्ड पार्षद ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद उदास हो गए कॉलोनी वासी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह सौंप कर दुलार दिया । गणेशोत्सव के दौरान उनकी सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की प्रशंसा की उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
सनराइस रेजीडेंसी में इस वर्ष आयोजित गणेश उत्सव के विभिन्न कार्यक्रम मुख्य रूप से कॉलोनी वासी बच्चों की सांस्कृतिक गतिविधियों के साक्षी बने । इस दौरान बच्चों के नृत्य,गायन, नृत्य नाटिकाएं, गणेश जी पर आधारित प्रश्नोत्तरी आदि प्रस्तुतियां प्रमुखता से हुईं । उत्साह पूर्वक सहभागी बच्चों को आयोजन समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कराए गए । समापन आयोजन में शामिल तिली वार्ड पार्षद मनोज चौरसिया ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलोनी वासियों और विशेष रूप से यहां के बच्चों की भागीदारी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है । मैं सनराइस रेसिडेंसी के आगे आने वाले हर आयोजन का हिस्सा बनना चाहूंगा । मुझे कॉलोनी वासी अपने ही परिवारों में शामिल मानें ।
इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने अपने वार्ड पार्षद चौरसिया का शॉल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया । आयोजन मंच पर कॉलोनी के वरिष्ठ और गणेशोत्सव समिति के सदस्य सर्व देवेश चतुर्वेदी,आर. एन.नपित, डी.एस.मिश्रा, आर.के.शुक्ला, प्रमोद कुमार कौरव, सी. एस.नामदेव,डॉ.रमाशंकर वर्मा,राजेश नापित आदि रहे । दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए समापन कार्यक्रम का संचालन कामता प्रसाद सोनी ने किया । कॉलोनी वासी परिवार बड़ी संख्या में समापन आयोजन में शामिल हुए ।