30 हजार पेंशनधारियों के खातों में जमा नहीं हो रही राशि
Jul 30, 2024
सात हजार खातों में 14 माह से नहीं हुआ भुगतान
भोपाल । प्रदेश के लगभग 30 हजार पेंशनधारियों के खातों में राशि जमा नहीं हो पा रही है। बार-बार भुगतान असफल हो रहे हैं। सात हजार खाते तो ऐसे हैं, जिनमें 14 माह से भुगतान ही नहीं हो पाया। अब सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि भौतिक सत्यापन कर यह पता लगाएं कि भुगतान असफल क्यों हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मई 2024 में 29,975 पेंशन योजनाओं के हितग्राही ऐसे थे, जिनके भुगतान असफल हुए। इसके पहले यह संख्या अधिक थी। इनमें कमी तो आई है पर पूरी तरह से व्यवस्था नहीं सुधरी है।
जिन खातों में भुगतान असफल हो रहे हैं, उन सबका भौतिक सत्यापन किया जाए। बैंक या पोस्ट आफिस में खातों के आधार पर पेंशन पोर्टल में जानकारी अद्यतन की जाए। इसके लिए बार-बार निर्देश भी दिए जा रहे हैं पर स्थानीय निकायों के अधिकारियों गंभीरता से काम नहीं कर रहे हैं। जबकि, ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश हैं कि आगामी माहों में हितग्राहियों की पेंशन आधार आधारित डीबीटी किया जाना है, इसलिए प्रत्येक हितग्राही की प्रोफाइल पूरी तरह सत्यापित होना आवश्यक है। यह कार्य जुलाई अंत तक हर स्थिति में पूरा किया जाए ताकि किसी भी हितग्राही को पेंशन प्राप्त होने में परेशानी न हो।
इंदौर, सागर, भिंड में सर्वाधिक प्रकरण- मई में भुगतान असफल होने के सर्वाधिक मामले इंदौर, सागर, भिंड और मंदसौर जिले में हैं। 14 माह से जिन सात हजार 209 खातों में भुगतान असफल हुआ, उनमें भी इंदौर, सागर और मंदसौर जिले के प्रकरण सबसे अधिक हैं। बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के माध्यम से प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। पारदर्शिता के लिए इसे सीधे खातों में जमा कराया जाता है, लेकिन यह राशि हजारों पेंशन धारियों के खातों में अभी तक जमा नहीं हो पाई है।