अमेठी - नारी शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम का हुआ समापन.

Mar 07, 2024

अमेठी।जिले में नारी शक्ति वंदन अभियान समापन कार्यक्रम का आयोजन विकासभवन गौरीगंज के प्रेरणा सभागार सहित समस्त विकास खण्डों में किया गया।उक्त जानकारी विभाग के एक अधिकारी ने दी।

मिली जानकारी के अनुसार,नारी शक्ति वंदन अभियान समापन कार्यक्रममें पीएम मोदी के आनलाइन संवाद कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य, ग्राम संगठन,सीएलएफ एवं प्रोड्यूसर ग्रुप के पदाधिकारी शामिल हुए।

चार महिलाओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र -

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चार महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं बैंक लिंकेज के लिए तीन महिला स्वयं सहायता समूहों को डेमो चेक का वितरण किया गया।

कई अधिकारी रहे मौजूद-

इस मौके पर जिला महामंत्री केशव सिंह,जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह,उपायुक्त स्वतः रोजगार प्रवीना शुक्ला,एनआरएलएम के समस्त जिला मिशन प्रबन्धक सहित ब्लाक मिशन प्रबन्धक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।ईएमएस/अमेठी/राम मिश्रा/7 मार्च 24.


Subscribe to our Newsletter