संजय शुक्ला के साथ एक और संजय शुक्ला ने भरा निर्दलीय फार्म

Oct 31, 2023

इंदौर  विधानसभा क्षेत्र एक के चुनाव में रोजाना रोचकता आ रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही ओर से नए फार्मूले अपनाए जा रहे है, इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के हमनाम ने निर्दलीय फार्म भरा इसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे ऐसा करके मेरे बोट बांटना चाहते है।

निर्दलीय संजय पिता कमलाकांत शुक्ला विधानसभा 5 के न्यू चित्रा नगर निवासी है। उन्होंने अपने फार्म में उल्लेख किया कि उन्होने 10वीं तक शिक्षा ग्रहण की है। पेशे से वाहन चालक शुक्ला ने आयकर फाईल को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी, उनके पास 25 हजार नगद एवं 36 हजार रु. बैंक अकाउंट में और 50 हजार एफडी कुल 1 लाख 41 हजार की पूंजी है। उनकी पत्नी घरेलू महिला है, उनके पास 87 हजार रु. नगद है, निर्दलीय शुक्ला के पास कुल 2 लाख 28 हजार की जमा पूंजी है।


Subscribe to our Newsletter