मृतक के परिजनों का आरोप, नर्सें चला रहीं सवाई मानसिंह अस्पताल
Feb 24, 2024
जयपुर । राजस्थान के जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल में एक हादसे के बाद इलाज के लिए भर्ती 23 साल के युवक सचिन शर्मा को दूसरे ग्रुप का ब्लड अस्पताल के कर्मचारियों ने चढ़ा दिया जिससे युवक की दोनों किडनियां फेल होने से शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह अस्पताल नर्सें चला रहीं हैं। गलत ब्लड चढ़ाने से हमारे घर के लड़के की मौत हो गई है।
यह लापरवाही नहीं हत्या है। हमें तो पर्ची थमाकर ब्लड लाने के कहा गया। हमने ब्लड लाकर दे दिया। तीन दिन तक वह बोलता-बताता रहा। बीती रात को उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद उसकी बोलती बंद हो गई। आखिरकार शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। वह परिवार का अकेला कमाने वाला था। उसकी एक बहन है। परिजनों का आरोप है कि पिछले 12 दिनों से उसके इलाज में लापरवाही बरती गई। इसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
यह लापरवाही नहीं हत्या है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और परिजनों को सरकार मुआवजा दे। परिजनों ने कहा कि हमें सरकार से न्याय चाहिए। इस मांग के साथ ही उन्होंने अस्पताल के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि मुख्यमंत्री यहां आएं और हमसे बात करें। परिजनों के विरोध प्रदर्शन की वजह से सड़क जाम हो गई। इसमें एक एंबुलेंस भी फंस गई थी। पुलिस ने परिजनों को काफी समझाने की कोशिश की। इसके बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस ने किसी तरह से जाम खुलवाया।