सभी प्रकार की बुकिंग बंद, ट्रांसपोर्ट की सेवाएं ठप

Jan 02, 2024

इंदौर  केंद्र सरकार द्वारा लादा जा रहा हिट एंड रन का नया नियम अब सभी के लिए परेशानी बनता जा रहा है।  मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान, गुजरात व छत्तीसगढ़ तक की रोड ट्रांसपोर्ट की सेवाएं प्रभावित हैं। ड्राइवर के साथ जान माल की सुरक्षा के लिए आज से एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट ऑनर्स द्वारा संपूर्ण रूप से सभी प्रकार की बुकिंग बंद कर दी गयी। इसका असर मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ के साथ अन्य कई बड़े राज्यों पर भी पड़ेगा। 

संगठन को ड्राइवर की चिंता सता रही है  उन्होंने मध्य प्रदेश के साथ अन्य राज्यों से भी साथ देने की मांग की है। संगठन के प्रदेश प्रमुख अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि हमेशा कानून आम जनता के हित में होना चाहिए। इस तरह के कानून से ड्राइवर की नौकरी बंद हो जायेगी नुकसान सरकार को ही उठाना पड़ेगा।

पूरे देश में इस नियम और कानून के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है ऐसे में आज से अनिश्चितकालीन कोई भी पार्सल या अन्य सामान बुकिंग नहीं किया जाएगा और ना ही भारी वाहनों की आवाजाह होगी। नियम के अनुसार जो भी व्यक्ति जो आम नागरिक के या ड्राइवर की श्रेणी में नहीं भी आता है तो उस पर भी इस तरह का केस चलाय जाएगा।  इसे केवल ड्राइवर के रूप प्रचारित किया जा रहा है, परंतु वास्तव में आम जनता भी कहीं न कहीं इससे प्रभावित होगी। शासन प्रशासन आज सुबह से ही चौराहों के साथ अलग-अलग जगह पर तैनात रहेगा वही किसी प्रकार से कोई हड़ताल या गड़बड़ होने पर तुरंत कार्रवाई करेगा ।


Subscribe to our Newsletter