मध्यप्रदेश में 29 सीटों पर बीजेपी के सभी उम्मीदवार आगे

Jun 04, 2024

- राजगढ़ में दिग्विजय तो छिंदवाड़ा में नकुलनाथ भी पीछे

भोपाल,। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम आना शुरु हो गए हैं। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में भोपाल, इंदौर, गुना, टीकमगढ़, मंदसौर और खजुराहो सहित बीजेपी सभी 29 सीटों पर आगे है। इंदौर में बीजेपी 2 लाख की लीड पार कर गई। बीजेपी भिंड में 7347 और ग्वालियर में 8231 वोटों से आगे चल रही है। यहां कांटे की टक्कर मानी जा रही है। उधर, राजगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार से पीछे चल रहे दिग्विजय सिंह ने काउंटिंग रुकवा दी। दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस दल को कितनी सीटें मिल रही और कौन जीत रहा है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस 27 सीटों पर चुनाव लड़ी है।

इंदौर :  बीजेपी के शंकर लालवानी 2,22,681 से ज्यादा वोटों से आगे।

विदिशा :  पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 1,50,870 वोटों से आगे चल रहे हैं।

गुना : बीजेपी के केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 लाख 5 हजार वोटों से आगे हैं।

खजुराहो: बीजेपी के वीडी शर्मा 108949 वोटों से आगे चल रहे हैं।

भोपाल: बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा 12619 मतों से आगे हैं।

छिंदवाड़ा: बीजेपी के बंटी साहू 20588 वोटों से आगे चल रहे हैं।

राजगढ़ : बीजेपी के रोड़मल नागर 16616 वोटों से आगे।

टीकमगढ़: बीजेपी के वीरेंद्र कुमार खटीक 24136 वोटों से आगे हैं।

भिंड : बीजेपी की संध्या राय मात्र 7343 वोटों से आगे चल रही हैं।

रीवा : बीजेपी के जनार्दन मिश्रा 14146 वोटों से आगे हैं।


सीट बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी

भोपाल आलोक शर्मा अरुण श्रीवास्तव

इंदौर शंकर लालवानी ----

ग्वालियर भारत सिंह कुशवाह प्रवीण पाठक

जबलपुर आशीष दुबे दिनेश यादव

छिंदवाड़ा बंटी साहू नकुलनाथ

राजगढ़ रोडमल नागर दिग्विजय सिंह

गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया राव यादवेन्द्र सिंह यादव

विदिशा शिवराज सिंह चौहान प्रताप भानु शर्मा

खजुराहो वीडी शर्मा समझौते में सपा को दी

उज्जैन अनिल फिरोजिया महेश परमार

मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते ओमकार सिंह मरकाम

टीकमगढ़ डॉ. वीरेन्द्र कुमार पंकज अहिरवार

होशंगाबाद चौधरी दर्शन सिंह संजय शर्मा

मंदसौर सुधीर गुप्ता दिलीप सिंह गुर्जर

रतलाम अनिता नागर सिंह चौहान कांतिलाल भूरिया

सीधी डॉ. राजेश मिश्रा कमलेश्वर पटेल

शहडोल हिमाद्री सिंह फुन्देलाल सिंह मार्को

खंडवा ज्ञानेश्वर पाटिल नरेन्द्र पटेल

बालाघाट डॉ. भारती पारधी सम्राट सरस्वार

दमोह राहुल लोधी तरवर सिंह लोधी

सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा

बैतूल दुर्गादास उईके रामू टेकाम

मुरैना शिवमंगल तोमर सत्यपाल सिंह सिकरवार

भिंड संध्या राय फूल सिंह बरैया

सागर लता वानखेडे़ गुड्‌डू राजा बुंदेला

रीवा जर्नादन मिश्रा नीलम अभय मिश्रा

धार सावित्री ठाकुर राधेश्याम मुवेल

खरगोन गजेन्द्र सिंह पोरलाल खरते

देवास महेन्द्र सिंह सोलंकी राजेन्द्र मालवीय

सभी सीटों पर बीजेपी एनडीए प्रत्याशी आगे हैं


Subscribe to our Newsletter