शहर के अस्पतालों में मंकीपॉक्स वायरस को लेकर अलर्ट जारी
Ags 22, 2024
भोपाल। मंकीपॉक्स वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब राजधानी की अस्पतालों में भी अलर्ट जारी कर दिया है। मंकीपॉक्स वायरस को वैश्विक आपदा घोषित किया गया है। अबतक अफ्रीका में ही ये बीमारी फैली हुई थी। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इसका पहला मामला सामने आ गया है। भारत में भी इस वायरस के फैलने का खतरा अब मंडराने लगा है। इसके साथ ही अफ्रीका, स्वीडन, साउदीअरब के साथ पीओके और बांग्लादेश से लौटे यात्रियों पर नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके चलते यहां पर आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी।
बाहर से आने वाले यात्रियों पर नजर
शहर में बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अधिकारियों को बाहर से आने वाले यात्रियों में मंकीपॉक्स के लक्षणों को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। जारी गाइडलाइन में सभी अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं रखने को कहा गया है। लक्षण मिलने पर ट्रैवल हिस्ट्री की होगी जांच गाइडलाइन के मुताबिक किसी व्यक्ति को एम पॉक्स के लक्षण हैं तो उसकी ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जाएगी । अगर व्यक्ति एमपॉक्स प्रभावित देशों से लौटा है तो उसे तत्काल आइसोलेट किया जाए। इसके साथ ही इसके संपर्क में आए सभी लोगों की निगरानी, संदिग्ध मरीज की जांच और उपचार के निर्देश दिए गए हैं।