अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा प्रमुख सचिव विधान सभा को यदुवंश गौरव सम्मान प्रदान
Feb 19, 2024
भोपाल । अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल में आयोजित बृहद सम्मेलन में अपनी योग्यता से यदुकुल का नाम रोशन करने ,उत्कृष्ट संसदीय सेवा,समाज जन विशेषकर पिछड़े वर्ग की सेवा में योगदान आदि से यादव समाज का गौरव बढ़ाने के लिए श्री अवधेश प्रताप सिंह यादव,प्रमुख सचिव म.प्र.विधान सभा को “यदुवंश गौरव”सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.स्वप्न कुमार घोष,शताब्दी वर्ष समारोह समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव,प्रदेश यादव महासभा के अध्यक्ष जगदीश यादव,साध्वी पुष्पा शास्त्री,महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती मंजु यदु तथा देश भर से आये राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मेलन में अहीर रेजिमेंट के गठन,सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन,जातिगत जनगणना आदि मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव भी पारित किये गये। इस अवसर पर अवधेश प्रताप सिंह यादव,प्रमुख सचिव विधान सभा ने उद्बोधन में उल्लेख किया कि समाज की संगठित शक्ति एवम् युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक उपयोग अहीर रेजिमेंट या किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। यादव समाज का गौरवशाली एवं संघर्ष का इतिहास रहा है।हम कर्म योगी श्रीकृष्ण के वंशज कर्मवीर हैं अपनी मेहनत और संगठित सहयोग व शक्ति के बल पर पहाड़ भी उँगलियों पर उठाया जा सकता है जैसा हमारे आराध्य श्रीकृष्ण ने गोबर्धन पर्वत को उठाया था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य एवम् समाज जन उपस्थित थे।