फिर एक और डकैत को जमानत, फिर पुलिस की लापरवाही बनी जमानत का आधार
Mar 12, 2024
इन्दौर विगत दिनों शहर में हुए सबसे चर्चित और सनसनीखेज लंदन विला डकैती कांड के मुख्य आरोपी डकैत सोमला को मिली जमानत की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि धार रोड की बंद पड़ी दवाई फैक्ट्री डकैती कांड के डकैत को भी जमानत मिल गई। जमानत का आधार इसमें भी पुलिस जांच में कोताही और जांच अधिकारी की लापरवाही ही रहा। अक्टूबर में हुए इस डकैती कांड में जिस आरोपी वीरेंद्र को जमानत मिली हैं उसने अपने तीन साथी डकैतों के साथ चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड स्थित फैक्ट्री में डकैती कर गार्ड पर गोली चलाई थी। और फैक्ट्री में जमकर तोड़फोड़ भी की थी। शहर में तब भी इस घटना से सनसनी फैल गई थी। पुलिस चन्दन नगर ने काफी खोजबीन और मशक्कत के बाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ डकैती के मुख्य आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार किया था।
जिला कोर्ट में सीनियर एडवोकेट अश्विनकुमार अध्यारु व एडवोकेट गौरव अध्यारु ने आरोपी की जमानत अर्जी पेश की थी। जमानत अर्जी पर सुनवाई में पुलिस को जमानत अर्जी खारिज कराने के लिए साक्ष्य पेश करना था। अधिवक्ता अध्यारु के तर्कों के बाद कोर्ट ने माना कि पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त किया, किंतु उसके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स व टॉवर लोकेशन पेश नहीं की। कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत अर्जी मंजूर कर दी कि ऐसी स्थिति में आरोपी की जमानत अर्जी खारिज नहीं की जा सकती।