भरुच और भावनगर के बाद अब आप की दाहोद लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी
Feb 19, 2024
दाहोद | आम आदमी पार्टी (आप) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की दो सीटें भरुच और भावनगर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और अब दाहोद सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है| बता दें कि डेडियापाडा के विधायक चैतर वसावा को आप ने भरुच लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है| दाहोद में आयोजित कार्यक्रम में चैतर वसावा ने बड़ा दावा किया| उन्होंने कहा कि भरुच लोकसभा क्षेत्र से राहुल गांधी चुनाव लड़ें या मुमताज पटेल मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता| राहुल गांधी या मुमताज पटेल मुझे हरा नहीं पाएंगे| मुमताज पटेल कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. अहमद पटेल की बेटी हैं|
चैतर वसावा ने बैठक में मौजूद लोगों और कार्यकर्ताओं के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि दाहोद लोकसभा में आप को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले हैं| आप का संगठन आज भरूच की तरह दाहोद में भी काफी मजबूत है। जितनी जल्दी उम्मीदवार तय होगा, चुनाव लड़ना उतना ही आसान होगा| आज हमारी मुलाकात संगठन के साथियों और दावेदारों से हुई है| अगर कांग्रेस निर्णय लेने में समय लगाती है, तो आम आदमी पार्टी दाहोद लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी। चैतर वसावा ने कहा कि आदिवासी समाज ने जिन बड़े लोगों को लोकसभा और विधानसभा में भेजा, उन्होंने ही छोटे समुदाय के लोगों पर अत्याचार करने का काम किया है। न तो मैं और न ही मेरा परिवार केवड़िया चुनाव लड़ता है, लेकिन मैंने केवड़िया आंदोलन किया। मुझे 2019 लोकसभा से पहले 94 दिनों के लिए राजकोट जेल भेज दिया गया और चुनाव खत्म होने के तीसरे दिन रिहा कर दिया गया।
अब भी मैं अपनी उम्मीदवारी दर्ज न करा पाऊं इसलिए अपने गांव के साथ-साथ भरूच में भी प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है| उन्होंने कहा कि आप दाहोद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। आप वर्तमान में इंडिया गठबंधन की सदस्य हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि इंडिया एलायंस दाहोद लोकसभा सीट पर जल्द फैसला करे। आप का दाहोद संगठन चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। आप आदिवासी इलाकों में काफी मजबूत स्थिति में है और भरूच के बाद दाहोद लोकसभा सीट पर भी मजबूत उम्मीदवार उतारने जा रही है। आप पहले ही भरूच और भावनगर लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और अन्य लोकसभा सीटों पर भी एक मजबूत संगठन बना चुकी है।