बिना अनुमति वेब सीरीज की शूटिंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
Feb 15, 2024
निगम ने वसूला 10 हजार रुपये का जुर्माना
08 अन्य प्रकरणों में वसूला 04 हजार 800 रूपये का स्पाट फाईन
भोपाल । नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता को उच्च स्तरीय बनाने हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है तथा साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध भी सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में निगम के जोन क्र. 06 के अमले ने निरीक्षण के दौरान औरा माल के पास बिना अनुमति के वेब सीरीज की शूटिंग होती पाए जाने पर वेब सीरीज निर्माता से 10 हजार रुपये तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने आदि के 08 अन्य प्रकरणों में 04 हजार 800 रूपये स्पॉट फाईन वसूला।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग निरंतर की जा रही है और नियमित साफ-सफाई के साथ ही आवश्यकतानुसार विशेष साफ-सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को जोन क्र. 06 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवीन्द्र यादव ने गुलमोहर कालोनी, औरा माल क्षेत्र के निरीक्षण में पाया कि औरा माल के पास बिना अनुमति के वेब सीरीज की शूटिंग की जा रही है जिस पर ए एच ओ ने निगम की अनुमति आदि के संबंध पूछताछ की और अनुमति न होने पर वेब सीरीज निर्माता पर 10 हजार रुपये तथा नेक्सा शोरूम के कर्मचारी द्वारा सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने पर 3 हजार रूपये का स्पाट फाईन वसूला। इसके अतिरिक्त खुले में मूत्र विसर्जित करन,s सड़क पर पानी बहाने आदि के 07 अन्य प्रकरणों में 01 हजार 800 रूपये स्पॉट फाईन वसूला। इस प्रकार 09 प्रकरणों में कुल 14 हजार 800 रूपये स्पाट फाईन वसूल किया।