कुंडलपुर में शीतकालीन वाचना के लिए एकत्रित होगा आचार्य श्री का संघ

Feb 22, 2024

- सैकड़ो मुनिराज और आर्यका संघ पहुंचेंगे बड़े बाबा के दरबार में

- अभी तक का, सबसे विहंगम दृश्य होगा कुंडलपुर का

भोपाल । आचार्य विद्यासागर जी महाराज के समाधिस्थ होने के पश्चात संघ के नए आचार्य समय सागर जी महाराज के पदारोहण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। परम पूज्य 108 श्री आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज द्वारा 131 मुनियों को दीक्षित किया गया है। इसमें से अधिकांश मुनी,धर्म प्रभावना के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में बिहार कर धर्म का उपदेश दे रहे हैं। आचार्य श्री विद्यासागर जी द्वारा दीक्षित सभी मुनि संघो को कुंडलपुर बिहार करने के निर्देश दिए गए हैं।

कुंडलपुर में ग्रीष्मकालीन वाचना का कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है। इसके लिए कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र में तैयारियां शुरू हो गई हैं।कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष चंद्र सराफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र की कमेटी आचार्य 108 श्री समय सागर जी महाराज को श्रीफल भेंट करने के लिए डोंगरगढ़ जा रही है।

कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र की कमेटी ग्रीष्म कालीन वाचना के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। उसके बारे में तीर्थ क्षेत्र कमेटी आचार्य श्री को जानकारी देगी। देश भर मे जहां-जहां आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज द्वारा दीक्षित मुनि महाराज हैं। उन सबको संदेश भेजा गया है। ग्रीष्मकालीन वाचना को ध्यान में रखते हुए सभी संघ कुंडलपुर के लिए बिहार करें। समाधिष्थ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का संघ बहुत बड़ा है। इसमें आयर्का माता संघ भी देश के विभिन्न हिस्सों में बिहार कर रहा हैं। सभी संघ के कुंडलपुर पहुंचने की संभावना है।


Subscribe to our Newsletter