फरार शातिर स्थाई वारंटी उज्जैन जिले के घौंसला से हुआ गिरफ्तार; बारह वर्षों से पुलिस को दे रहा था चकमा
Oct 18, 2023
झाबुआ पिछले करीब बारह वर्षों से पुलिस को चकमा देते हुए फरारी का जीवन काट रहा उज्जैन जिले के घौंसला का रहने वाला रूपए 1000/- के ईनामी स्थाई वारंटी देवीलाल को आज थांदला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जानकारी अनुसार फोजदारी प्रकरण में भारतीय दण्ड विधान की विभिन्न धाराओं में आरोपित वारंटी को पुलिस द्वारा पिछले वर्षों में कई बार गिरफ्तार करने हेतु प्रयास किया गया, किंतु वह बार बार पुलिस को चकमा देता रहा। आज मंगलवार को उक्त फरार वारंटी को उज्जैन जिले के घौंसला से उस वक्त गिरफतार कर लिया गया जब वह चौपाटी पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा था। आज उसे थांदला लाया गया ओर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा उसे जिला जेल भेज दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे ने उक्त गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी में बताया कि उक्त फरार शातिर वारंटी की गिरफ्तारी हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थांदला, रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई थी, पुलिस टीम द्वारा जब फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, तभी थाना प्रभारी थान्दला राजकुमार कुंसारिया को विश्वसनीय मुखबिर से फरार स्थाई वारंटी देवीलाल के उज्जैन जिले के घौंसला में होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर थाना थांदला की पुलिस टीम (कार्यवाहक प्रधान आरक्षक, राजेश सोंलकी एवं रेवसिंह, आरक्षक प्रकाश गेहलोद, रामसिंह जमरा, मुकेश अहोरिया, अनिल परमार, नाहरसिंह एवं अखिलेश अस्के।)घौंसला पहुंची, ओर उज्जैन जिले के ग्राम घोसला चोपाटी, उज्जैन आगर रोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हुए फरार वारंटी देवीलाल पुत्र रामचन्द्र बागरी, निवासी ग्राम घौंसला जिला उज्जैन को थाना राघवी जिला उज्जैन के पुलिस बल के सहयोग से दबिश देकर आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया, ओर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, न्यायालय द्वारा उसे जिला जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी थान्दला राजकुमार कुंसारिया के अनुसार देवीलाल पुत्र रामचन्द्र बागरी निवासी घोसला जिला उज्जैन जो कि फौजदारी प्रकरण क्रमांक 745/2008 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 279, 337, 338 में 12 साल से फरार फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु रूपए 10000 ईनाम की उदघोषणा भी की गई थी, ओर पुलिस के द्वारा बार बार प्रयास किए जाने के बावजूद वारंटी बचकर निकल रहा था, आज उक्त फरार शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।