साबरमती रिवरफ्रंट पर सेल्फी के चक्कर में नदी में गिरे युवक की पानी में डूबकर मौत
Jan 03, 2024
अहमदाबाद | मौजूदा दौर में सेल्फी और रील्स के चक्कर में लोग अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं| अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक की सेल्फी के चक्कर में जान चली गई है| अहमदाबाद के घोडासर क्षेत्र की रामेश्वर पार्क सोसायटी निवासी 29 वर्षीय यश विनोदभाई कंसारा नामक युवक अपनी पत्नी के साथ साबरमती रिवरफ्रंट घूमने आया था| कंसारा दंपत्ति रिवरफ्रंट के पूर्वी हिस्से में ठंड के मौसम में गुनगनी धूप का मजा ले रहा था| यश कंसारा रिवरफ्रंट के वॉक वे के रेलिंग पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था| उस वक्त अचानक यश का पैर फिसला और वह सीधे साबरमती नदी में उतर गया| घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने यश को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया| लेकिन यश पानी की गहराई में डूब गया| पानी में डूबने से यश कंसारा की मौत हो गई| साबरमती रिवरफ्रंट पुलिस ने दुर्घटना मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है|