एम्स भोपाल में किशोरी के सिर का हुआ सफल ऑपरेशन
Jul 09, 2024
घातक ब्रेन ट्यूमर की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई
भोपाल । राजधानी स्थित एम्स अस्पताल में अशोक नगर निवासी 13 वर्षीय बालिका के जानलेवा ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। भोपाल एम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग में यह सर्जरी चार जुलाई कोकी गई थी। बालिका आपात स्थिति में आई थी और वेंटिलेटर पर थी। मस्तिष्क की एमआरआई से पता चला कि मस्तिष्क में एक बड़ा ट्यूमर था और यह सिर को नष्ट कर बाहर आ गया था। ट्यूमर सिर से बाहर निकल रहा था और फुटबॉल के आकार का था। कुछ महीनों में यह फिर से एक विकराल आकार में बढ़ गया। डॉक्टर ने आठ घंटे तक ऑपरेशन के बाद बालिका की जान बचाई। सर्जरी डॉ. जितेंद्र और डॉ. अभिषेक की सहायता से डॉ. सुमित राज ने की। डॉक्टरों ने बताया कि ट्यूमर अत्यधिक संवहनी था।
खोपड़ी भी प्रभावित हो रही थी, जिसे हटा दिया गया। इस ऑपरेशन को सफल बनाने में एनेस्थीसिया टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें डॉ. आशुतोष और मिलिंद शामिल रहे। ऑपरेशन के अगले दिन मरीज होश में आ गया था। अब उसकी ठीक है। उधर एम्स भोपाल में कक्षा 10 वीं और 11 वीं के छात्रों के लिए शैक्षिक भ्रमण किया गया। छात्रों ने एनाटॉमी संग्रहालय देखा। इसके बाद मानव अंगों का अवलोकन किया। उन्होंने ट्रांसलेशनल मेडिसिन की विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा किया।
ऐसे उपकरण दिखाए गए, जिनका उपयोग डॉक्टर विभिन्न रोगों के निदान के लिए उपयोग करते हैं। रक्त से डीएनए निकालने की प्रक्रिया, होमोजेनाइज़र, जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस उपकरण, यूवी ट्रांसिल्यूमिनेटर और पीसीआर मशीन सहित कई मशीनों का संचालन छात्र-छात्राओं को दिखाया गया और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया।