सरस्वती स्कूल के 8वीं के छात्र ने लगाई फांसी

Oct 18, 2023


दमोह । दमोह की चैनपुरा के सरस्वती स्कूल मंदिर में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह छात्र स्कूल में योग भी सिखाता था। छात्र ने घर के पीछे बनी मवेशी बांधने वाली झोपड़ी में तौलिया से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

हेमंत के पिता पंचम सिंह सागर जिले में सिपाही हैं। परिजनों के अनुसार दुर्गा प्रतिमा की स्थापना में हेमेंद्र शामिल हुआ था। पूजा पाठ करने के बाद वह घर के पीछे चला गया। छात्र ने आत्महत्या क्यों की है। इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 






Subscribe to our Newsletter