एम्स भोपाल में एमआरआई के लिए 8 माह की प्रतीक्षा
Feb 16, 2024
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एमआरआई और सीटी स्कैन के लिए 6 से 8 माह की वेटिंग की तारीख मरीजों को दी जा रही है।
एम्स में सुबह 8 बजे से लेकर रात में 11 बजे तक लगातार सीटी स्कैन और एमआईआर की जांच की जाती है। उसके बाद भी यह हालत बनी हुई है। एम्स प्रबंधन का कहना है, मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके कारण जांच की प्रतीक्षा सूची बढ़ रही है।
इतनी लंबी प्रतीक्षा सूची होने के कारण एम्स अस्पताल के बाहर कई सेंटर खुल गए हैं। जहां पर 7000 से लेकर 10000 रुपये में एमआरआई की जांच की जा रही है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है, जल्द ही अतिरिक्त सिटी स्कैन मशीन लगाने के प्रयास किया जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में समय लगता है। स्वास्थ्य मंत्रालय से एमआरआई मशीन, लैब और अन्य मशीन लगाने के लिए आउटसोर्स की अनुमति एम्स ने मांगी थी। जो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नहीं दी गई है। एक सीटी स्कैन की अतिरिक्त मशीन एम्स भोपाल को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। जल्द ही यह मशीन एम्स भोपाल में लग जाएगी।