सर्किट हाउस में 70 साल के बुजुर्ग एनआरआई की मौत
Feb 13, 2024
- महुआ प्रोसेसिंग प्लांट के सिलसिले में छत्तीसगढ़ आए थे
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के सर्किट हाउस में एक 70 साल के बुजुर्ग एनआरआई की मौत हो गई है। मृतक का नाम अनिल पटेल है। जो मूलतः गुजरात के रहने वाले थे और पिछले कई सालों से लंदन में निवास कर रहे थे। महुआ प्रोसेसिंग के काम के सिलसिले में जगदलपुर आए थे। जहां उनकी मौत हो गई। मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनआरआई अनिल पटेल 2 दिन से सर्किट हाउस की पुरानी बिल्डिंग का कमरा नंबर-1 में रुके हुए थे। एनआरआई अनिल पटेल बस्तर में महुआ प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना करने के लिए पहुंचे थे। उनके कमरे से हार्टअटैक से संबंधित दवाइयां भी मिली है। ऐसा कहा जा रहा है कि आज अपने काम के सिलसिले में जगदलपुर कलेक्टर से मुलाकात करने वाले थे। वहीं सुबह सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने इनके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वे नहीं उठे। जिसके बाद कर्मचारियों ने इस मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो और कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदीप मानकर एफएसएल की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है।